नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को कहा कि नेत्रहीनों के लिए फेसबुक पर कुछ नये फीचर्स लाए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा के लिए भी कई फीचर्स लाए जाएंगे। जुकरबर्ग बुधवार को आईआईटी दिल्ली में टाउनहॉल में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान छात्रों के सवालों का बेबाक जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि वह भारत आकर बेहद उत्साहित है। भारत, पाकिस्तान और आफगानिस्तान में आए भूकंप पर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि ऎसे मौके पर सबको साथ आना चाहिए। सबसे पहला सवाल जुकरबर्ग से किया गया कि भारत में आपकी (जुकबरबर्ग की) इतनी दिलचस्पी क्यों है। सवाल के जवाब में जुकरबर्ग ने कहा कि हमारी मंशा फेसबुक से दुनिया को जोडने की है। फेसबुक दुनिया को जोडता है। भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतंत्र है। इसलिए भारत हमारे लिए सबसे अहम है।
एक सवाल का जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि 24 देशों के 5 करोड लोग नई कोशिशों के तहत फेसबुक से जुडे है जो एक बडी बात है। 5 करोड लोगों को इंटरनेट डॉट ओआरजी से जो़डा गया है।
एक स्टूडेंट ने उनसे पूछा कि कि कैंडीक्रश गेम की इन्विटेशन रोकने के लिए क्या करें। इसके जवाब में मार्क ने कहा कि उन्हें इस समस्या के बारे में पता है और वे इस पर काम कर रहे हैं। गौर हो कि कैंडीRश गेम फेसबुक फ्लैटफॉर्म पर बेहद मशहूर है।
हालांकि, इस गेम को खेलने वाले अन्य यूजर्स को रिस्ट भेजते हैं। इसकी वजह से बहुत सारे यूजर्स को परेशानी होती है। मार्क ने कहा कि आनेवाले वक्त में वीडियो सर्च ऑप्शन भी शुरू किया जाएगा।